कुछ आदतें आपकी खुशियां छीन सकती है !
सारी दुनियां मे एक चीज है, जो सब को चाहिए और वो है खुशी | किसी भी शख्स से पूछ लीजिए खुशी की तलाश मे भागता मिलेगा | पर ये हर किसी के पास नहीं है | खुशी जिनके पास नहीं है उनमे कुछ न कुछ ऐसी आदतें होती है , जिनसे खुशी उनसे दूर चली जाती है या उनके सपने टूट जाते है | कहीं आप में ये आदतें तो नहीं ....
समय का इंतजार करना
आप अपनी ज़िंदगी स्वयं बदल सकते है | इसलिए परफेक्ट टाइम का इंतजार मत कीजिए बल्कि हर पल को परफेक्ट बनाने की कोशिश कीजिए | बहुत से लोग होते है, जो सही अवसर और वक़्त का इंतजार करते है और अंत मे उनको कुछ हासिल नहीं होता है |
बिना रुचि का काम
किसी भी काम को बिना रुचि के केवल पैसों के लिए करना एक तरह से सजा के माफिक है | उस काम को आप करते जरुर हो पर उस काम को करते हुए आपको कभी भी खुशी का अनुभव नहीं होगा | आज कल बहुत से लोग अपनी आर्थिक समस्या का सामना करने की वजह से वह वो काम भी कर रहे है जिनसे उन्हें नफरत होती है उस कार्य में उन्हे किसी प्रकार की कोई रुचि नहीं होती है | आपको अपने सपनों को कभी नहीं मारना चाहिए और ना ही ऐसा कोई काम या नौकरी करनी चाहिए जिस काम मे आपकी किसी भी प्रकार से कोई रुचि ना हो | यह आपकी ज़िंदगी है और यह आप पर निर्भर करता है की आपको कौन सा काम कौन सी नौकरी करना है जो आपको परिभाषित करें | काम ऐसा करो जिस काम से आपको प्यार हो तब आपको लगेगा की आप काम कर ही नहीं रहे बल्कि यह सब आप खुद की खुशी के लिए कर रहे हो |
दूसरों की सफलता के बारे मे सोचना
आपके आस पास बहुत सारे लोग खुश होंगे और हर चीज में हर क्षेत्र मे सफल हो रहें होंगे | अब आप ऐसे लोगो की ज़िंदगी पर फोकस करने लग जाते है और अपनी सफलता की तुलना उनके लक्ष्य से करने लग जाते है | इस तरह के फालतू विचारों को अपने दिमाग में न आने दें | अपनी सफलता की परिभाषा आप खुद लिखये और अपने सपनों को पूरा करने मे जुट जाइए | आप अपने भाग्य बनाने और बिगाड़ने वाले स्वयं है | अगर आप तय कर लेते है की आपको आपकी ज़िंदगी कैसे जीनी है तो ज़िंदगी मे निश्चय ही आश्चर्यजनक बदलाव होंगे |
टिप्पणियाँ