जिदंगी में रिस्क ना लेना ही, सबसे ब़डा रिस्क होता है !
चांस लेना भी बहुत जरूरी !
यदि आप हमेशा सुरक्षित पक्ष की तरफ रहने वाले व्यक्ति है और चांस या रिस्क लेने से घबराते है तो आप गलत है | जिन्दगी में रिस्क नहीं लेना आपकी सफलताओं के बीच बहुत बढ़ी बाधा बन सकता है। जीवन में चांस लेना बहुत महत्त्वपूर्ण है। चांस लेना स्वयं के विकास के लिए तो जरूरी है लेकिन साथ ही यह आपके आत्मविश्वास को भी बढ़ाता है | सही मौके की तलाश कीजिए और जोखिम उठाने के बाद की सफलता को महसूस कीजिए, तब आपको यकीन हो जायेगा कि जीवन में आगे बढ़ने और सफल होने के लिए चांस लेना कितना जरूरी है।
बाद में बस अफसोस रह जाता है !
ज़्यादातर लोग मौकों को इसलिए छोड़ देते है क्योंकि वह खुद को सुरक्षित रहना चाहते हैं | लेकिन एक बार मौका जाने के बाद वे उसपर जरूर अफसोस जताते हैं। यदि आपके साथ ऐसा है तो रिस्क लेने की जरूरत है क्योंकि मौके बार-बार नहीं आते। बाद में जिंदगी में यह मलाल रह जाता है कि काश रिस्क उठा लिया होता तो आज हम सफल होते। आपका लिया गाय चांस आपको या तो सफल बनाएगा या आपको कुछ सीख या कोई अनुभव दिलाएगा | जिससे प्रेरित होकर आपको दुबारा चांस लेने से किसी प्रकार से हिचकिचाहट नहीं होगी | रिस्क लेकर फ़ेल हो जाने से बेहतर है, पूरी जिंदगी उस काम को ना कर पाने के पछतावे से से बेहतर है |
जीवन को भरपूर जिएं !
जीवन बार-बार नहीं मिलता। इसे भरपूर जीना चाहिए। लोग बुरी चीजों को सोचते हुए मौके छोड़ देते हैं, लेकिन यह उतना ही डरावना सत्य है, जितना कि पूरे जीवन में एक बार भी रिस्क नहीं लेना। रिस्क हमेशा आपको मजबूत ही बनाती है | कुछ जगहों पर जोखिम उठाना अच्छा हो सकता है। ज़िंदगी तब तक खत्म नहीं होती,जब तक दिल धड़कना बंद नहीं कर देता है | तब तक आप ज़िंदा है , तब तक जो रिस्क ले सकते है, वो रिस्क लें | जीवन मे खुशी सबसे महत्वपूर्ण है और चांस लेने से यह जरुर मिलती है |
चांस के बिना जीवन नहीं !
पुरी जिन्दगी मौकों पर ही टिकी है। आप बिना मौके लिए जिन्दगी को नहीं जी सकते है। उदाहरण के तौर पर देखिए बचपन में आपने पहली बार साइकिल को पकड़ा होगा, तब आप उसके बारे में कुछ नहीं जानते थे लेकिन रिस्क लेते हुए आपने साइकिल को चलाना सीख लिया । बस पूरी जिन्दगी यही नियम लागू होता है, फिर वह करियर हो फिर परिवार से जुड़े विषय आपको कभी ना कभी तो चांस लेना ही पड़ेगा।
डर को हराना जरुरी यहाँ से !
यदि आप चांस लेने से डरते हैं तो इस दुनियाँ मे आप ऐसे अकेले इंसान नहीं है जो ऐसा करने से डरते हैं ,लेकिन जोखिम उठाने से डरना सही नहीं है। आपको अपने इस डर को हराना होगा। आप आगे की सोच कर जीवनभर डर कर नहीं रह सकते। यदि आप एक बार डर को हरा देते है तो आपको कुछ नया सोचने के लिए नए रास्ते नजर आने लगेंगे।
समझना भी जरुरी !
यदि आप एक सुरक्षित तरीके से चांस लेना चाहते है तो पहले उसके बारे में अच्छी तरह से जानकारी जुटा लीजिए। उस मौके से मिलने वाली संभावनाओं को समझ लीजिए। इसके साथ ही यह भी सुनिश्चित कर लीजिए कि चांस लेने का यह सही समय है या नहीं। इससे चांस लेने में मदद मिलेगी और जोखिम का खतरा भी कम नजर आएगा।
आगे का आपको पता नहीं !
आगे क्या होने वाला है इसके बारे में आपको कुछ पता नहीं ,तो फिर यह सोचकर रिस्क नहीं लेना कि आगे कुछ गलत हो सकता है, सही नहीं है। हो सकता है कि आपके नए कदम से आगे कुछ अच्छा होने वाला हो। ऐसे में जब आपको परिणाम के बारे में नहीं पता तो फिर रिस्क लेने से कतराने का क्या कारण है। इस बात की भी संभावना है कि बाद के सकारात्मक परिणाम से आप यह सोचने लगे कि यदि मैं समय रहते रिस्क नहीं लेता तो मुझे यह सफलता नहीं मिल पाती। इसलिए रिस्क जरूर ले लेना चाहिए।
बचाव भी जरूरी
हर किसी की जिंदगी में एक ऐसा समय आता है, जब उसे चांस लेना ही पड़ता है। ऐसे में यह आप पर निर्भर करता है कि आप कैसे उससे होने वाले जोखिम की 'संभावनाओं से बच सकते हैं। चांस लेना सही है लेकिन सुरक्षा भी बहुत जरूरी है। मौकों का इस तरह से उपयोग कीजिए कि जोखिम की संभावनाएं बिल्कुल खत्म हो जाएं या फिर आप उसे झेल पाने में सक्षम हों ।
टिप्पणियाँ