जिंदगी में हर जगह शार्ट कट काम नहीं आता।
जिसे देखो वो आज हर काम से शॉर्ट कट का इस्तेमाल करता है। कहीं जाना हो तो रस्ता शॉर्ट कट या कोई काम करना हो तो काम करने का तरीका शॉर्ट कट । ज़िंदगी में आगे बड़ने तक के लिए शॉर्ट कट का इस्तेमाल किया जा रहा है। आज कल लगभग ज्यादातर सारे कामों में शॉर्ट कट का इस्तेमाल किया जाता है। खासकर शॉर्ट कट का इस्तेमाल समय कि बचत के लिए किया जाता है। थोड़े से समय कि बचत के लिए इंसान किसी भी काम के लिए शॉर्ट कट निकालने लग जाता है । आजकल इंसान किसी भी काम की शुरुवात करने से पहले उस काम को करने का शार्ट कट तरीका ढूंढता है।
दुनियां में जितने भी अविष्कार हुए लगभग सही समय कि बचत करने और कार्य को आसान बनाने के लिए हि हुए है और यही शार्ट कट है। वैसे कुछ अविष्कार इंसान को कुछ राहत देने के लिए तो बड़े और कठिन काम में मदद के लिए हुए है।
शार्ट कट का इस्तेमाल करना गलत तो नहीं है पर शार्ट कट हर जगह सही साबित भी नहि हो सकता । कभी कभी आपको आपको मुसीबत में भी डाल सकता है । जो शार्ट कट आपके समय की बचत और कार्य को आसान बनाता है वह शार्ट कट आपके कार्य के समय को बडा भी सकता है साथ हि कार्य को मुश्किल भी बना सकता है। जब कभी भी आप किसी किसी शार्ट कट का इस्तेमाल करें तो सोच समझ कर हि करें। और उसी शार्ट कट का इस्तेमाल करें जिस शार्ट कट का आपको अनुभव है या उस शार्ट कट के सक्सेस होने का आपको पूर्ण विश्वास है।
टिप्पणियाँ