ये कैसी होड़ मची आगे निकलने कि ?
आज के दौर मे जिसे देखो वह एक दूसरे कि होड़ करने में लगे है, मानो कोई रेस लगी हो। जिसे देखो उसे नम्बर वन बनना है। नम्बर वन बनने के चक्कर में क्या सही है क्या गलत है इस बात का सही से फैसला भी नहीं कर पाते है। इस रेस मे इन्सास इस तरह से दौड़ लगा रहा है कि वह सब कुछ पिछे छोड़ते हुए बस आगे कि और भाग रहा है । यहां तक कि वह इस रेस मे अपनो को और रिश्तों तक को पिछे छोड़ते हुए जा रहा। यह होड किसी एक क्षेत्र मे नहीं है बल्की हर क्षेत्र मे है। चाहे वह सोशल मीडिया हि क्यों ना हो। बस सब चाहते है, वो जिस मुकाम पर पहुँचे बाकी लोग उनसे पिछे रहे।
वैसे सबसे ज्यादा यह होड तो सोशल मीडिया पर Flowers, Likes बढ़ाने मे लगी है। जिसे देखो वह please like flow coments and Sucribes कि भीख मांग रहा है। कई लोगों ने like flowers बढ़ाने के लिए बेहतर से बेहतर विडियो बनाने चक्कर के चक्कर में खतरनाक जगहों पर विडियो रिकॉर्ड करने के चक्कर मे जान भी गंवा चुके है। खुद की जान को जोखिम मे डाल कर नम्बर वन बनना एक तरह से बेवकूफी है।
लेकिन यह एक कड़वा सत्य है कि इस दुनिया मे कोई भी हमेशा नम्बर बन नहीं रहा है। आप मेहनत करिए सफल होने के लिए बल्की नम्बर वन बनने के लिए नहीं। आप जिन्दगी मे दौड लगाइए भागीए पर इतने तेज भी मत भागीए कि अपने और रिश्ते दोनो छूट जाए और आगे आप अकेले हि रह जाए !
टिप्पणियाँ