साहस आपकी तस्वीर और तक़दीर दोनों बदल सकता है ।

साहस
किसी भी कार्य को करने के लिए सबसे जरुरी है हमारे अंदर साहस का होना काम छोटा हो या बड़ा, अगर व्यक्ति में साहस है तो वह आसानी काम पूरा कर लेगा। लेकिन जिन लोगों में साहस की कमी होती है, वे छोटे-छोटे काम भी आसानी से पूरे नहीं कर पाते हैं। इसलिए इन्सान को हमेशा साहस बनाए रखना चाहिए। संघर्ष का दूसरा नाम ही जीवन हैं, जीवन में ऐसा कोई भी कार्य नहीं है जिसमें हमे कई मुश्किलों और परेशानियों का सामना ना करना पड़े हर कार्य मे हमें मुश्किलों और परेशानियों का सामना करना पड़ता हि है । बहुत से लोग जीवन में छोटी छोटी समस्याओं में हि उलझ जाते है और वह राह तक छोड़ जाते हैं । हमें जीवन में साहस के साथ हर समस्या का सामना करना चाहिए, क्योंकि ऐसा कोई कार्य नहीं जिसमें मुश्किलें और परेशानियाँ न हो, इसलिए हार मान लेने की बजाय हमें डटकर उसका सामना करना चाहिए.
साहस वह इतनी क्षमता है जो तकदीर और तस्वीर दोनों का स्वरूप बदल देती हैं । साहसी व्यक्ति न केवल अपने जीवन को अच्छे ढंग से जीता है बल्कि वह समाज में भी सम्मान का पात्र होता है। साहस रुपी आंतरिक शक्ति को जितना सींचेंगे वह उतनी ही अधिक बढ़ती जाति है। हर कोई चाहता है कि जीवन में वह कुछ बड़ा करे लेकिन साहस ना होने कि वजह से वह बस सोचते रह जाते है और कुछ कर नहीं पाते है। कुछ बडा करने के लिए  पर्याप्त साहस की आवश्यकता होती हैं ।
किसी भी बड़े कार्य के आरंभ से पहले कई सवाल दिमाग में उठते है क्या मैं यह कर पाउगा ? क्या मुझे सफलता मिलेगी या अफलता मिलेगी ? यदि इन्सान साहस के साथ सकारात्मक सोच रखते हुए कार्य की शुरुआत करता है तो निश्चय ही उसे उस कार्य में न सिर्फ सफलता मिलेगी बल्कि उसका आत्मविश्वास भी बढ़ेगा ।
कोई व्यक्ति अगर साहसी है तो वह दुनिया को बदलने की ताकत रखता है। साहस वाला व्यक्ति दुनिया में सबसे अलग होता है और उसके अंदर की निडरता ही उसे दुसरे लोगों से खास बनाती है । साहस इंसान की सबसे बड़ी शक्ति होती है । अगर आपने अपनी जिंदगी में किसी कार्य को साहस के साथ नहीं किया , तो आप कभी भी अपनी जिंदगी में सफलता प्राप्त नहीं कर सकेंगे।
क्योंकि साहस ना होने की वजह से आपको एक अनजाना डर हमेशा सताता रहेगा और आपका यही डर एक दिन आपके ऊपर इतना हावी हो जाएगा कि आप परेशान हो जाएंगे और ना आप अपने कदम आगे बढ़ा पाएंगे ना ही अपने कदम पीछे खींच पाएंगे बल्कि आप तएक स्थिर अवस्था में आ जाएंगे, जहां पर आपको कुछ भी समझ नहीं आएगा और ना कुछ आप कर सकेंगे।
कहा जाता है कि अगर आपको किसी चीज से डर लगता है तो एक बार आपको उस चीज को कर हि डालना चाहिए क्योंकि तालाब कितना गहरा है इसका अंदाजा तभी लगता है जब तालाब में उतरा जाता है।
जब तक आप के अंदर किसी भी काम को करने का साहस नहीं आएगा, तब तक आपकी अंतरात्मा आपको यह इजाजत बिल्कुल भी नहीं देगी कि आप किसी काम को करें। इसलिए व्यक्ति के अंदर साहस यानी की हिम्मत होना बहुत ही आवश्यक माना जाता है।
आपने भी कई बार देखा होगा कि कई विद्यार्थी सिर्फ इसीलिए आत्महत्या कर लेते हैं, क्योंकि वह परीक्षा में फेल हो जाते हैं। जबकि अगर वह साहस जुटा कर दोबारा कोशिश करें तो उन्हे सफलता मिल ही सकती है। कई लोग ऐसे भी है जिन्होंने अपना व्यापार शुरू किया और अगर उन्हें कोई नुकसान हो जाता है तो वह व्यापार ही बंद कर देते है ताकी उन्हें दुबारा कोई नुकसान ना हो मतलब उनमें साहस ही नही होता है या हिम्मत हार जाते है । इसलिए अधिकतर लोगों का माइंडसेट यही है कि वह नौकरी ही करें क्योंकि नौकरी में उन्हें नुकसान होने का खतरा नहीं होता है परंतु आपने देखा होगा कि जिन लोगों ने हिम्मत की और जिन्होंने बिजनेस को आजमाया, आज वो लोग काफी उतार-चढ़ाव के बाद एक सफल व्यक्ति बन चुके हैं और उनकी इनकम नौकरी करने वाले लोगों से कहीं ज्यादा अधिक है।
जब कभी भी आप किसी कार्य में अगर असफल हो चुके हैं और असफलता के कारण आपको बुरे ख्याल आते हैं तो कुछ देर रुके । अपने आपको संभाले अपने अंदर साहस पैदा करें। अपने परिवार के बारे में सोचें और अपनी मुट्ठी बांधे और अपने मन, दिल और दिमाग से यह कहे कि मुझे फिर से उठ खड़ा होना है और उन तमाम लोगों का मुंह अपनी सफलता से बंद कर दूंगा, जो मुझे कमजोर समझते हैं। अगर आपके अंदर साहस है तो आप हर मैदान फतेह करेंगे।

टिप्पणियाँ

लोकप्रिय पोस्ट