आप किस किस के दिल मे रहेंगे यह आपका व्यवहार तय करेगा ’
व्यवहार
इंसान अपने व्यवहार से चाहे तो दुश्मन को भी दोस्त बना सकता है, व्यवहार से ही दोस्त को दुश्मन बना सकता है | अच्छे व्यवहार की हर जगह कद्र होती है | छोटों बड़ो का सम्मान करना, उनके किसी कार्य मे मदद करना ,उनके दुख दर्द समझकर उनको उनकी मुसीबत मे साथ देना आपकी ये सब आदतें आपके अच्छे व्यवहार को प्रदर्शित करती है | साथ ही लोगों के साथ आपका बर्ताव कैसा है, उनके साथ आपका रहन सहन कैसा है इन सब बातों से भी लोगों को आपके अच्छे व्यवहार का पता लग जाता है | अच्छा व्यवहार आपको अच्छी पहचान दिला सकता है | अगर आपका व्यवहार अच्छा हो तो सब आपका सम्मान करेंगे और आपका व्यवहार खराब होगा तो कोई आपका सम्मान नहीं करेगा | लोगों के साथ किया गया अच्छा व्यवहार आपको कभी कभी आपकी मुशीबत में काम आ जाता है | अक्सर लोग आपके अच्छे व्यवहार की वजह से आपको मुशीबत मे देखकर आपके मदद मांगने से पहले ही आपकी मदद करने को तैयार हो जाएंगे | और अगर आपका व्यवहार ही गलत होगा तो आपके मदद मांगने पर भी लोग आपकी चाह कर भी मदद नहीं कर पाएंगे | आपकी आर्थिक स्थिति कैसी भी हो लेकिन आपका व्यवहार लोगों के साथ जरूर अच्छा होना चाहिए |
“ दूसरों के प्रति वैसा व्यवहार कभी मत करो, जैसा व्यवहार तुम दूसरों से खुद के लिए पसंद नहीं करते हो ’’ छोटे बड़े अमीर गरीब किसी के भी साथ भेदभाव मत कीजिये अब आप चाहे किसी भी मुकाम पर क्यों ना हो क्योंकि आपका व्यवहार आपके चरित्र की सबसे बड़ी पूंजी है | किसी का भी सम्मान आपको ना तो उसकी की उम्र देखकर चाहिए और ना ही उसकी हैसियत देखकर बल्कि आपको हर किसी का सम्मान करना चाहिए | जब आपके सम्मान की बात आएगी तो लोग भी ये नहीं देखेंगे की आप अमीर हो या गरीब आप उम्र मे छोटे हो या बड़े बल्कि आपका विनम्रता पूर्वक सम्मान किया जाएगा | “ इस दुनियां मे ना कोई किसी का शत्रु है और ना ही कोई किसी का मित्र है बल्कि आप अपने व्यवहार से ही लोगों को शत्रु और मित्र बना सकते है ”
इंसान अपने दुखों और मूशिबतों से छुटकारा पाने के लिए कभी कभी रिश्ते बदल लेता है तो कभी कभी मकान बदल लेता है सब बदल कर देखता है और नहीं बदलता है तो वह है उसका “व्यवहार’’ | इंसान अगर सब बदलने से पहले अपना व्यवहार बदल ले तो उसका दुख दर्द मूशिबत से धीरे धीरे छुटकारा मिलने लग जाएगा | “ जीवन मे आपको कौन कौन मिलेगा ये समय तय करेगा, जीवन मे आप किस किस से मिलेंगे ये आप तय करेंगे लेकिन आप किस किस के दिल मे रहेंगे यह आपका व्यवहार तय करेगा ’’
टिप्पणियाँ