ज्ञान जीवन के लिए आवश्यक है लेकिन अधुरा ज्ञान किसी काम का नहीं !
अज्ञानी होने से भी ज्यादा खतरनाक है अधूरा ज्ञान । जिन लोगों को किसी काम का अधूरा ज्ञान होता है, वे दूसरों की सही बात को कभी भी समझने की कोशिश नहीं करते हैं और व्यर्थ तर्क देते रहते हैं। झूठे और अधूरे ज्ञान वाले लोग अहंकारी हो जाते हैं और दूसरों को छोटा समझने लगते हैं।
अधूरे ज्ञान का होना एक तरह से हानिकारक हि है। अब बहुत से लोग कहेंगे की ज्ञान तो ज्ञान है, क्या पूरा या क्या अधूरा ! पर जरा सोचिए अगर डॉक्टर को सर्जरी या दवाओं के बारे में अधूरा ज्ञान हो, तो उसके मरीजों का क्या होगा ? अगर एक शिक्षक को अधूरा ज्ञान हो तो छात्रों के भविष्य क्या होगा ? उसी तरह अन्य लोगों को भी अगर किसी चीज़ का अधुरा ज्ञान होगा तो उनसे जुड़े लोगों का क्या होगा ? तो इस प्रकार अधूरा ज्ञान हानिकारक ही नहीं बल्कि बहुत नुकसान दायक भी हो सकता है।
जिस व्यक्ति को अधूरा ज्ञान होता है उसे हमेशा इस बात का भ्रम रहता है कि उसे बहुत कुछ मालूम है, बहुत कुछ पता है, लेकिन यह केवल उसकी मानसिकता का एक भ्रम होता है। किसी की बात ना मानना, अपने आप को सबसे श्रेष्ठ समझना, अहंकार का होना ये सब अधूरा ज्ञान होने के मुख्य लक्षण होते है। ऐसे लोग हमेशा अपनी बड़ाई करने में लगे रहते हैं ।
ज्ञान जीवन के लिए अत्यंत आवश्यक है, पर अधुरा ज्ञान किसी काम का नहीं होता। अधूरे ज्ञान से कभी भी काम बनते नहीं है बल्कि हमेशा बिगड़ते ही हैं। पूरे ज्ञान कि बजाय अधुरा ज्ञान अत्यंत हानिकारक होता है, अधूरा ज्ञान कभी भी संपूर्ण ज्ञान की जगह कभी नहीं ले सकता है । आपका जो काम संपूर्ण ज्ञान करेगा वह आपका अधुरा ज्ञान कभी नहीं कर सकता है।
एक व्यक्ति को हमेशा किसी विषय के बारे में सम्पूर्ण जानकारी रखनी चाहिए, ताकि वह आज की दौड़ भाग भरी जिंदगी में समय के साथ कदम मिलाकर चल सके। आधे ज्ञान के साथ मूर्ख या बेवकूफ बनने से बेहतर है कि संपूर्ण ज्ञान ले कर समझदार बना जाए। एक व्यक्ति जिसके पास संपूर्ण ज्ञान होता है वह अपने स्वभाव से हमेशा विनम्र होता है, वह कभी भी अपनी फालतू लोकप्रियता के चक्कर में नहीं रहता है, ना कभी भी किसी को नीचा दिखाने की कोशिश करता। जिस व्यक्ति को किसी विषय में संपूर्ण ज्ञान होता है वह समाज के लिए भी लाभदायक साबित होता है जबकि अधूरे ज्ञान वाला व्यक्ति समाज के लिए हानिकारक होता है।
जीवन में हमेशा ज्ञान बटोरने कि कोशिश करें। कभी भी स्वयं को दुनिया का सबसे बड़ा ज्ञानी समझने कि गलती या घमंड नहीं करना चाहिए क्योंकि इन्सान का घमंड सिखने, समझने और ज्ञान प्राप्त करने के सभी रास्तों को बंद कर देता है।
आपका सही ज्ञान आपको सफ़लता की उन सीढ़ियों तक पहुंचा सकता है जहां पर आप पहुंचना चाहते हो । जब कभी भी आप किसी मुसीबत में फंसते हो या कोई विपत्ति आती है तो आप आपके सही ज्ञान की सूझ बुझ से ही उस मुसीबत का सामना कर पाएंगे, विपत्ति से निपट पाएंगे। जीवन में आपकी मुसीबत में कोई काम आए या ना आए लेकिन आपका ज्ञान हमेशा काम आएगा। इसलिए आप जब कभी भी किसी विषय वस्तु या की भी चीज का ज्ञान प्राप्त कर रहे है तो उसका संपूर्ण ज्ञान प्राप्त करें ।
टिप्पणियाँ