गलती भी हमारी और माफी भी हम मांगे आखिर क्यों ?



 हमारी गलती की हम माफ़ी क्यों मांगे ?

जी हां हमारी गलती तो हम माफी क्यों मांगे ? जी हां हमारी गलती की माफी हमे बिल्कुल नहीं मंगनी चाहिए | अगर हमारी गलती की वजह से किसी को ठेंस पहुंचती हो, किसी का दिल दुखता हो या किसी का कोई नुकसान हुवा तो हमे बिल्कुल भी माफी नहीं मांगनी चाहिए | बल्कि हमे यह कोशिश करनी चाहिए की हमसे वो गलती दोबारा ना हो | दोबारा हमारी गलती से ना किसी को ठेंस पहुंचे ना किसी का दिल दुखे | अगर हमारी गलती से किसी का नुकसान हुवा हो तो उसके नुकसान की भरपाई करने की कोशिश कीजिये | ये सब करने से हो सकता है की सामने वाला आपको आपके बिना माफी मांगने से पहले ही माफ कर दे |  अगर आप अपनी गलती सुधारने की कोशिश करेंगे तो लोग आपको माफी मांगने से पहले ही माफ कर देंगे ’’ | माफी मांग लेने से ना तो हम छोटे हो जाते है और ना ही माफ करने वाला हमसे बड़ा हो जाता है बल्कि हमारा रिश्ता पहले की तरह जैसे का वैसा बना रहता है |

लेकिन कुछ इंसानों की कुछ गलतियां माफी के काबिल नहीं होती है | वह गलतीयां हमे अक्सर ज़िंदगी भर तकलीफ़ें देती रहती है | एक - दो गलितयां तो फिर भी माफ की जा सकती है लेकिन हर गलती माफ नहीं की जा सकती | हर गलती पर माफ करना भी मूर्खता होती है | गलती करने वाले को यह लगने लगेगा की आपको उसकी जरूरत है इसलिए आप उसकी हर गलती माफ कर रहे हो | माफ कर देने से आपका कद कोई बड़ा नहीं होगा लेकिन हर गलती पर माफ करना मतलब सामने वाले को एक ओर मौका देना ताकि वह आपको फिर से ठेंस पहुंचा सके एक बार फिर से आपका दिल दुखा सके फिर से आपका कोई नुकसान कर सके |

रिश्तों मे माफी और गलतीयां दोनों की अपनी अपनी जगह होती है | जब रिश्तों को निभाने मे गलतीयां होती है तो माफी रिश्तों को बचा लेती है,लेकिन गलतियां माफी के काबिल ना हो तो फिर माफी आपके रिश्तों को नहीं बचा सकती | कोशिश कीजिये की आपसे कोई ऐसी गलती ना हो जो माफी के काबिल ना हो |  माफी मांगना हमेशा यह तय नहीं करता की आप गलत हो और सामने वाला सही बल्कि इससे यह पता चलता है की आपके लिए आपके अहंकार से ज्यादा रिश्ते मायने रखते है |

हर कोई आपको माफ नहीं कर सकता 

जी हां हर कोई आपको माफ नहीं कर सकता | अपनी गलतियों की माफी की उम्मीद तो हर कोई कर सकता है पर हर कोई आपको माफ भी भी नहीं कर सकता | क्योंकि कुछ गलतीयां इंसान की ज़िंदगी तक बर्बाद कर देती है ओर ऐसी गलतियों की माफी नहीं होती है | कुछ लोग आपको इसलिए भी माफ नहीं करते की उन्हे इस बात का  डर लगने लगता है की आपकी जिस गलती की वजह से उन्हे ठेंस पहुंची है उनका दिल दुखा है या फिर उनका कोई नुकसान हुवा है फिर से वैसा उनके साथ ना हो इसलिए वो आपको माफ ना कर के खुद को दुख दर्द तकलीफ और नुकसान से बचाए रखना चाहते है | माना की आप वह गलती दोबारा ना करे लेकिन उनके मन मे डर जगह बना लेता है और वह आपसे दूर रह कर ही खुद को सुरक्षित महसूस करेंगे | ज़िंदगी मे गलतीयां तो हर किसी से होती है,पर ऐसी गलतीयां भी मत करो की लोग आपको माफ करने से पहले सोचने पर मजबूर हो जाए | माफी आपके रिश्तों को जोड़ सकती है,तो गलतीयां आपके रिश्तों को तोड़ भी सकती है | इसलिए माफी की उम्मीद रख कर के कोई भी गलती मत कीजिए क्योंकि माफी की उम्मीद आपको हो सकती है लेकिन हो सकता है की आपकी गलती सामने वाले को माफी के काबिल ही ना लगे |

इसलिए  अपनी गलतियों की माफी कभी मत मांगो बल्कि अपनी गलतियों को सुधारो शायद आपकी सुधरी हुई गलतियों को देख कर लोग आपको आपके माफी मांगने से पहले ही माफ कर दें ’’ !

टिप्पणियाँ

लोकप्रिय पोस्ट